History

History Of Ramakrishna Vivekananda Sevashram

Inspiration from Srimat Swami Brahmasthanandaji Maharaj, then Adhyaksha Ramakrishna Math, Nagpur, Srimat Swami Sujayanandaji Maharaj, Srimat Swami Jyotihswarupanandaji Maharaj of Nagpur Math this Ashram was started initially as Ramakrishna Vivekananda Shikshan Seva Samiti in September-1991. This Ashram was Registered in the name of above Samiti in the year 1991 with the Charitable Commissioner, Chandrapur. The Registration Number is F-3486 Chandrapur. In 1992, on the auspicious occasion of Birthday celebration of Holy Mother Sri Sarada Devi, this Samiti has started its daily worship in a small rented house. Shrine was shifted in the new temple in 2005. Thus daily regular and worship and weekly programs on every Sunday were started since 1992. Devotees assemble in the Ashram and do Puja, Arati, Vachanamrit Path, Sankirtans and sing Bhajans.They read the spiritual Books like Gospel of Sri Ramakrishna etc. At the end of programme Prasad is distributed.
Groups of devotees of Bhadrawati received spiritual initiation in the year 1987, 1994, 1995 and as and when initiation Programme is being arranged by Ramakrishna Math, Nagpur and Hyderabad.



इतिहास

श्रीरामकृष्ण विवेकानन्द सेवा समिति, नेताजी कॅालनी, भद्रावती एक आध्यात्मिक केन्द्र है। रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ संन्यासी इस केन्द्र मे नियमित रूप से पधार कर इसे धन्य बनाया है। यह केन्द्र सन् 1991 में पंजिकृत हुआ। आश्रम द्वारा प्रति वर्ष स्थानीय गरीब लोगों को तथा छात्र-छात्राओं को यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है। समिति द्वारा 1992 से बच्चों का के.जी. कक्षा तक स्कूल चालाया जा रहा है। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए स्कूल भवन का विस्तार करना आवश्यक है।
सन् 1985 से सेवाश्रम विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक सेवाकार्य करते आ रहा है। सेवा कार्य की रूपरेखा को देखते हुए रामकृष्ण मठ, बेलूड ने जनवरी 2011 में इस केन्द्र को महाराष्ट्र तथा गोवा भाव प्रचार-परिषद का सदस्य भी बनाया है। भाव प्रचार-परिषद की वार्षिक सभा का आयोजन हमारे केन्द में दि. 28, 29 एवं 30 दिसम्बर 2012 को किया गया। इस अधिवेशन में महाराष्ट्र तथा गोवा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्य हेतु साधु तथा भक्तों के निवास के लिए हमारे पास व्यवस्था उपलब्ध नही होने से भक्तों के घर पर ही व्यवस्था करनी पडी थी।
स्वामी विवेकानन्दजी का 150वाँ जयंती समारोह 2014 में सम्पन्न हुआ। केन्द्र द्वारा भद्रावती तहसील के विभिन्न स्कूलों में ब्यक्तित्व विकास तथा ओपन बुक एक्झाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव के दिन मनाया गया।