It is a spiritual and Service-Oriented charitable and philanthropic organization.
We conduct several activities, apart from spreading the massage of Sri Ramakrishna Paramhansa, Holy Mother Sri Sarada Devi and Swami Vivekananda and Vedanta
We conduct several activities, apart from spreading the massage of Sri Ramakrishna Paramhansa, Holy Mother Sri Sarada Devi and Swami Vivekananda and Vedanta
प्रति वर्ष आध्यामिक शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के संन्यासी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। अगस्त-2015 से श्रीमत् स्वामी ब्रह्मस्थानन्दजी महाराज, तत्कालीन अध्यक्ष, रामकृष्ण मठ, नागपुर के आशीर्वाद से प्रति माह श्रीमत् स्वामी ज्योतिःस्वरूपानन्दजी महाराज का मार्गदर्शन एक आध्यात्मिक शिविर के माध्यम से भक्तों को प्राप्त हो रहा है। मंदिर में प्रति दिन मंगलारति, गीता पाठ, पूजा एवं संध्यारति और श्रीरामकृष्ण वचनामृत का पाठ होता है।
शैक्षणिक सेवा में 2013-2015 में स्वामी विवेकानन्दजी के 150 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गडचिरोली जिले के सुन्दरनगर, मुलचेरा, एवं भद्रावती तहसील के विभिन्न स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नरनारायण सेवादि कार्यक्रम के माध्यम से वस्त्र वितरण, विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म का वितरण किया जाता है।
निःशुल्क चिकित्सा सेवा भी 2019 तक नियमित रूप से प्रति माह होती रही।